अवध

पाइपलाइन बिछाने में खराब हुई सड़कों की मरम्मत करवाए कार्यदायी संस्थाः डीएम

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक, स्मृति वाटिका का किया निरीक्षण, समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने आज विकास खंड बहादुरपुर की ग्रामसभा सेमरा में निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिछाई गई पाइप व निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने पाइप की गहराई मानक के अनुसार न होने की शिकायत की। इस पर डीएम ने जांच का आदेश दिया।

उन्होंने ग्राम प्रधान आनंद कुमार कुशवाहा को निर्माणाधीन पानी की टंकी में लगने वाली निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता की देखरेख एवं कार्य की निगरानी करते रहने के लिए कहा। निर्माणाधीन पंप हाउस की गुणवत्ता एवं निर्माण में लगाई जा रही बालू की जांच की। जिलाधिकारी ने निर्माण की लागत, कार्य पूर्ण होने की अवधि, लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन की स्थिति, गांव में घरों की संख्या आदि के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली।

फरार अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा, कुर्की की तैयारी
खत्म नहीं हो रहा मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म का मोह, 190 का चालान

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अभी टैंक का बेस, टैंक, विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर इंस्टालेशन, बाउंड्रीवाल और 60 घरों में कनेक्शन का कार्य किया जाना बाकी है। इस पर जिलाधिकारी ने शेष कार्यों को 15 दिन में पूरा कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जनपद में पूर्ण एवं निर्माणाधीन पानी की टंकियों की जानकारी मांगे जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि पूरे जनपद में 90 स्थानों पर ढांचा तैयार हुआ है और 32 स्थानों पर पानी की टंकी क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि जिन क्रियाशील टंकियों के द्वारा पानी की सप्लाई में लीकेज की समस्या आ रही है, उन्हें जांच कराकर एक सप्ताह के अंदर सही कराएं। निर्माण एजेंसी को पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया।

TMU: कारगिल वार फ़तह करने वाले रणबांकुरों को दी गई श्रद्धांजलि
इमामबाड़ा सफदर अली बेग से अकीदत के साथ निकला ऐतिहासिक दुलदुल का जुलूस

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बिगहिया (विकास खंड सहसों) में नवनिर्मित स्मृति वाटिका का निरीक्षण किया। स्मृति वाटिका में अशोक, शीशम, चितवन, आम, अमरूद, पाम, रबर व सजावटी पौधों के कुल 230 पौधे लगाए गए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए ईंट का घेरा भी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने स्मृति वाटिका में पीपल का पौधा लगाया। उन्होंने स्मृति वाटिका के क्षेत्र को सटे हुए तालाब तक विस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से स्मृति वाटिका की फेंसिंग के लिए लगाई जा रही तार की जाली के स्थान पर ग्राम सभाओं में खराब हुए नलकूपों की निष्प्रयोज्य लोहे की पाइपों को ब्लाकवार एकत्र कराकर फेंसिंग में प्रयोग करने के लिए कहा है।

ग्राम पंचायत पाली (विकास खंड सहसों) में पूर्व में बनाई गई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति वाटिका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकसित हुए पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम सचिव के द्वारा बताया गया कि वृद्ध मुंगरीलाल के द्वारा सभी पौधों की बच्चे की तरह देखभाल की जा रही है। स्मृति वाटिका में मृत हो चुके पौधों के स्थान पर पुर्नरोपण भी किया जाता है। जिलाधिकारी ने डीडीओ से जिले के ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर सम्मानित कराने का निर्देश दिया। यहां भी जिलाधिकारी ने चितवन का पौधा लगाया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को ग्राम पंचायत चैमलपुर विकास खंड सहसों में बने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने एवं यथास्थिति से अवगत कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सौरभ भट्ट, खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर व प्रोजेक्ट मैनेजर शुभांकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button