भ्रष्टाचार के खिलाफ Former MLA ने खोला मोर्चा, एक जुलाई से जेल भरो आंदोलन
प्रयागराज (राहुल सिंह). तमाम प्रयासों के बाद भी सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस पर लगने वाली भीड़ और एक ही मामले को लेकर बार-बार पहुंचते लोग इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कहीं न कहीं मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है।
इसी तरह की समस्याओं को लेकर विधानसभा कोरांव के पूर्व विधायक (Former MLA) रामकृपाल कोल उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस और सीपीएम से विधानसभा कोरांव से दो बार विधायक रह चुके रामकृपाल कोल ने कहा, तहसील कोरांव में नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। क्षेत्र के कोने-कोने से आने वाले लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है और न ही उनकी शिकायतों पर सही तरीके से सुनवाई हो पा रही है।
घर पर मेहमान बैठे थे, तभी पिता ने माहभर पहले ब्याही बेटी को मार दी गोली |
खुशियों पर पसरा मातमः फुफेरी बहन समेत नीट क्वालीफाइड छात्र की मौत |
पूर्व विधायक Ramkripal Cole ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के लती हो चुके तहसील प्रशासन के नुमाइंदे आमजन की शिकायत पर सही कार्यवाही न करके गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी भी जेसीबी से उजाड़ दे रहे हैं। कोरांव क्षेत्र के कई गांवों में लोगों को आवास व कृषि के नाम पर पट्टा दिया गया, लेकिन वह पट्टे की भूमि पर कब्जा पाने के लिए भटक रहे हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर तहसील प्रशासन से कई बार रिक्वेस्ट की गई, लेकिन तहसील प्रशासन के द्वारा कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई।
पूर्व विधायक राम कृपाल Ramkripal Cole ने कहा कि बार-बार के शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यदि आगामी एक जुलाई तक संबंधित मामलों में त्वरित गति से निस्तारण तहसील प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता तो कार्यकर्तांओं और क्षेत्रीय जनता के साथ अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा और यदि इसके बाद भी बात नहीं बनती तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी कोरांव तहसील प्रशासन की होगी। पूर्व विधायक ने इसकी सूचना जरिए नोटिस उप जिलाधिकारी कोरांवको भी दे दी है।
शहर के होटल, अस्पताल और कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंधः जिलाधिकारी |
अतिक्रमण मुक्त हुए खेल मैदान पर बनेगा रनिंग ट्रैक, जिम और कबड्डी कोर्ट का भी होगा निर्माण |