अवध

डायल 112 पर फोन करते ही रुकी बस, यात्री को वापस मिला सामान

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). प्रदेश में किसी भी प्रकार की समस्या हो, उत्तर प्रदेश पुलिस हर समय तत्पर दिखती है। तीन जून, 2023 को बस से सफर कर रहे एक यात्री का तीन बैग बस में छूट गया। यात्री के द्वारा  dial 112 पर पुलिस से मदद मांगी गई। सूचना पर सक्रिय हुई हथिगवा पुलिस ने बस को रुकवाकर बस में रखा सामान उतरवाया और यात्री केसुपुर्द किया।

जानकारी के मुताबिक एक यात्री बस (यूपी34-पी-9742) से यात्रा कर रहा था। यह बस लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। रास्ते में ऊंचाहार के नजदीक उक्त यात्री बस एक रेस्टोरेंट के पास रुकी थी। इसी दौरान यात्री नाश्ते के लिए उतरे थे। इसी दौरान एक यात्री रेस्टोरेंट में ही छूट गया और बस आगे के लिए बढ़ गई। बस के निकल जाने के बाद यात्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद मांगी।

बड़ी नहर पुलिया के पास से धरा गया नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी
 मानधाता में चाय पीने गए ट्रक चालक की सरेआम गोली मारकर हत्या

पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद प्रतापगढ़ जिले की हथिगवां पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस निर्देश के बाद कांस्टेबल राजू ने बीच राह में उक्त बस को रुकवाकर शिकायतकर्ता यात्री का तीन बैग बस से उतरवाया और यात्री के सुपुर्द किया। एसपी सतपाल अंतिल ने कांस्टेबल राजू की सक्रियता की सराहना की है।

Balasore में 24 घंटे से नानस्टाप चल रहा रेस्क्यू आपरेशन, 288 हुई मृतकों की संख्या
कफन में लिपटा बेटे का शव देख फटा कलेजा, फंदे पर लटका मिला था रोहित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button