टेंपो-टैंकर भिड़ंतः रेडक्रास सोसाइटी ने घायलों के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). सोमवार को लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में हुए भीषण सड़क हादसे (Tempo-tanker collision) में घायल हुए चार लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर रेडक्रास सोसायटी (Red Cross Society) द्वारा 25-25 हजार रूपये नकद सहायता घायलों के परिजनों को दी गई।
जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मोहनगंज विक्रमपुर मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए चार लोगों का इलाज स्वरूप रानी मेडिकल कालेज प्रयागराज (एसआरएन) में चल रहा है। मंगलवार को तहसीलदार न्यायिक एवं सीएमओ के प्रतिनिधि की उपस्थिति में रेडक्रास सोसायटी द्वारा 25-25 हजार रूपये नकद धनराशि क्रमशः अकबाल बहादुर सिंह पुत्र स्व. राम बहादुर सिंह, विमला पत्नी रामराज, सतीश कुमार तिवारी पुत्र सूर्य प्रकाश तिवारी और अनुभव मिश्र पुत्र पितृदेव मिश्र के आश्रितों को इलाज के लिए प्रदान की गई।
जेठवारा पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा, एक घटना का खुलासा |
टेंपो-टैंकर भिड़ंत में मृतकों की संख्या 12 हुई, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे आईजी |
बताते चलें कि इस भीषण हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। टैंकर की चपेट में आने के बाद सवारियों से भरा टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद आठ लोगों के मौत की खबर थी, जबकि कुछ घंटे बाद ही मृतकों की संख्या एक दर्जन हो गई थी। हादसे की सूचना पर आईजी रेंज, जिलाधिकारी, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया था।
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना का उठाएं लाभ
प्रतापगढ़. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी/जिला माटीकला अधिकारी राम करन दुबे ने बताया कि मिट्टी से निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है। माटीकला को बढ़ावा देने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के तहत अधिकतम 10 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्थाहै, जिसमें कार्यशील पूंजी मद की धनराशि को छोड़कर पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत तक की धनराशि लाभार्थियों को मार्जिन मनी के रूप में अनुदान स्वरूप दी जाएगी।
इस योजना कालाभ पाने के लिए 18 से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के अभ्यर्थी/कारीगर, जो माटीकला उद्योग की स्थापना करना चाहते हैं, अपने आवेदन पत्र एवं मूल प्रपत्रों, छायाप्रति के साथ 20 जुलाई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन करें।
बरसात के सीजन में ग्रामीणों के मददगार बने सर्पमित्र राजेंद्र विश्वकर्मा और रामचंद्र |
नेपाल में लापता हेलीकाप्टर का मलबा मिला, उड़ान भरने के बाद टूटा था संपर्क |