अवध

रोजगार से जुड़ने का बेहतर मौका देती है पीएम वाणी योजनाः वाईफाई संयंत्र लगाकर बनें पीडीओ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत सरकार (Bharat Sarkar) की योजना ‘‘पीएम वाणी’’ (PM Vani Yojana) के तहत पीएम वाणी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत सभागार में किया गया। कार्यशाला में छोटे उद्यमियों/गांव-शहर क्षेत्र के मोबाइल दुकानदारों/इस क्षेत्र में कार्य करने वाले इच्छुक लोगों ने प्रतिभाग किया। निदेशक टेक्नोलाजी, डिपार्टमेंट आफ टेलीकाम, गवर्नमेंट आफ इंडिया, यूपी ईस्ट राम चंद्रा ने पीएम वाणी योजना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीडीओ कैसे बना जा सकता है, कोई भी स्थानीय निवासी/ व्यवसायी/ पेशेवर/ ग्राम स्तरीय उद्यमी वाईफाई एक्सेस प्वाइंट लगाकर पीडीओ बन सकता है। पीडीओ बनने के लिए किसी पंजीकरण या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। इस योजना से गांव-गांव में इंटरनेट की सुविधा से लोगो को जोड़ा जा सकता है। आज गांव-गांव में इंटरनेट सेवा पहुंच चुकी है। अब इस योजना से हाईस्पीड ब्राड बैंडसेवा भी उपलब्ध होगी। इसके लिए आप लोगों को आगे आना होगा।

Also Read: सोलर पावर प्लांटः प्रति किलोवाट 15 हजार रुपये का मिल रहा अनुदान

Also Read: कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा की सरकार बनीः रीता बहुगुणा जोशी

इसीलिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने प्रयागराज के प्रथम पब्लिक डेटा आफिसेज (PDOs) राधा कृष्ण कम्युनिकेशन, जय मां वैष्णव केबल नेटवर्क, फ्रेंड्स सर्विसेज को बधाई देते हुए इस कार्य में सफलता के लिए शुभकामनांए दी।

उन्होंने विस्तार से बताया कि किस तरह आप पीएम वाणी वाईफाई के माध्यम से अपना खुद का कार्य शुरू कर लोगों को इंटरनेट की ब्राडबैंड सुविधा देकर कमाई की जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिलापूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button