गोपाल विद्यालय में 3800 बच्चों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
प्रयागराज (राहुल सिंह). स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को गोपाल विद्यालय, कोरांव में सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। यमुनापार के प्रतिष्ठित और पुराने गोपाल विद्यालय में 3800 छात्र-छात्राओं ने कतारबद्ध होकर स्वच्छता की शपथ ली।
प्रधानाचार्य डा. साबिर अली ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया और इसे दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। कहा, स्वच्छता जीवन की महती आवश्यकता है। स्वच्छता शरीर की होनी चाहिए। स्वच्छता घर व आसपास होनी चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छता मन की भी होनी चाहिए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरुक करें। इस दौरान खंड प्रेरक जीतेंद्र कुमार ने सभी बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डा. कमलेश कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, गोविंद मिश्र, ऋषिकेश कुमार, अखिलेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
One Comment