राज्य

UPBoard Result: इंटर में महोबा के शुभ ने किया टॉप, टॉप थ्री में छह मेधावियों ने बनाई जगह

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा जिले के शुभ चपरा ने 500 में अर्थात 97.80% हासिल कर यूपी में टॉप किया है। इसके साथ ही पीलीभीत के सौरभ अग्रवाल व इटावा की अनामिका ने 97.20 फीसद अंक के दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थानपर तीन लोगों ने संयुक्त रूप से जगह बनाई है। तीसरे स्थान पर फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय व खुशी और सिद्धार्थनगर की सुप्रिया ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप थ्री की रैंकिंग में आधा दर्जन मेधावियों ने अपनी जगह पक्की की है।

 यूपी बोर्ड एग्जाम 2023: हाईस्कूल में 89.78 और इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
 UP Board Result में बेटियों का जवाब नहीः बालकों की अपेक्षा 20.36 फीसद अधिक बेटियां सफल

इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2768180 बच्चों ने पंजीकरण करवाया था। इसमें 2571002 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था।  आज घोषित किए गए परिणाम में 1798942 संस्थागत और 142775 व्यक्तिगत, कुल 1941717 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इंटरमीडएट परीक्षा का संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.52 फीसद है। इस परीक्षा में 1407572 बालक व 1163430 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था।

बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.00 फीसद है। हाईस्कूल की तरह इस इंटरमीडिएट में भी बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा काफी अधिक है। बालकों के सापेक्ष 13.66 फीसद बालिकाएं अधिक पास हुई हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 258 केंद्रों पर 54224 परीक्षकों के द्वारा किया गया। साल 2022 की तुलना में ससम्मान प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2073 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इसवर्ष दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत 5.32 फीसद बढ़ा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button