अवध

किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवसः कीर्ति और कांति गौतम ने जीती क्विज प्रतियोगिता

बनकेसर और बिगहिया में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया जागरुक

प्रयागराज (धीरेंद्र केशरवानी). स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव परिक्षेत्र के उपकेंद्र बनकेसर में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डा. संतोष कुमार पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य केप्रति लोगों को जागरुक किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य परामर्शदाता ओम सिंह ने पोषण, मानसिक रोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, किशोर-किशोरियों में शारीरिक चोट एवं हिंसा, नशाखोरी, स्वस्थ जीवनशैली, व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई, पर्यावरण, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, टीबी, कुष्ठ रोग, एचआईवी, संचार एवं गैर संचारी रोगों के बारे में विस्तार से बताया।

 International Yoga Day: संगम तीरे परेड मैदान पर लोग करेंगे योग
 प्रतापगढ़ से दवा लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत

ओम सिंह ने कहा, किशोरावस्था बालपन से लेकर के व्यस्कता के बीच का वह समय होता है, जिसमें एक लड़की स्त्री के रूप में तैयार होती है और एक लड़का पुरुष के रूप में तैयार होता है। वह किशोरावस्था कहलाती है, जिसकी उम्र 10 से 19 साल होती है। किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावात्मक बदलाव होते हैं, जो हारमोंस की वजह से होते हैं।

इस दौरान किशोर व किशोरियों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई, जिन किशोरों ने सही उत्तर दिया, उन्हे पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार कीर्ति श्रीवास्तव, द्वितीय पुरस्कार अमन श्रीवास्तव और तृतीय पुरस्कार शिवानी सरोज को दिया गया। इसी क्रम में बिगहिया में हुई क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कांति गौतम, द्वितीय पुरस्कार संतोषी और तृतीय पुरस्कार शांति गौतम को मिला। इस दौरान आयरन, कैल्शियम की गोली, अल्बेंडाजोल की गोली, सेनिटरी नैपकिन पैड का वितरण किया गया।

हलक तर करने को भी मयस्सर नहीं पानी, जल निगम कार्यालय के घेराव की तैयारी
 समाजवादी पार्टीः महिला सभा की यमुनापार कमेटी घोषित, 51 लोगों को मिला स्थान

एएनएम अंजुला श्रीवास्तव ने किशोरियों को विशेष रूप से साफ-सफाई की हिदायत दी और नियमित रूप से आयरन की गोली का सेवन करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजयप्रकाश मौर्य, जिला कोऑर्डिनेटर मनु राय, बीसीपीएम प्रकाश चंद गुप्ता, बीपीएम अनिल द्विवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, अनीता, माला देवी और सुनीता देवी ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button