मधुबनी पेंटिंग वर्कशापः कागज और कपड़े पर दिखी रचनात्मकता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मधुबनी पेंटिंग वर्कशाप का आयोजन किया गया। उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में कला प्रवक्ता निधि मिश्रा के द्वारा में प्रेक्षागृह में आयोजित वर्कशाप का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी एवं रत्ना यादव के दीप जलाकर किया। इसके बाद प्रवक्ता निधि मिश्रा ने बुके भेंटकर सभी का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन गोकरण शुक्ला किया।
यह भी पढ़ेंः आज ढह जाएगी 800 करोड़ से बनी भ्रष्टाचार की इमारत, खाली करवाई गई एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी
वर्कशाप में प्रशिक्षुओं ने कागज पर अलग-अलग मधुबनी पेंटिंग बनाई। इसके अलावा कपड़े, कुर्ते ,रुमाल इत्यादि पर भी मधुबनी चित्रकारी कर कार्यशाला में प्रस्तुत किया। मधुबनी पेंटिंग कार्यशाला में प्रतिभागियों का उत्साह देख डायट प्रवक्ता आलोक तिवारी, संयोजक निधि मिश्रा ने सभी प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रवक्ता नीलम चतुर्वेदी, वर्तिका कुशवाहा, शबनम, अंबालिका मिश्रा, ऋचा राय, प्रतिभा सरोज, विवेक त्रिपाठी, राजेश कुमार पांडेय, अमित सिंह, शशांक सिंह, वीरभ्रद यादव, नेट शिक्षक मुकेश कुमार लोमड, संजय यादव, घनश्याम सिंह, अंशिका सक्सेना समेत डीएलएड- 2021 बैच के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः टवेरा की टक्कर से मोपेड सवार दंपति की मौत, कार सवार जख्मी