हंडिया और चायल के ईओ नहीं दे पाए जवाब, कमिश्नर ने तलब किया स्पष्टीकरण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सड़कों और रिहाइशी इलाकों में घूमने वाले छुट्टा पशुओं की वजहसे होने वाले हादसों को लेकर कमिश्नर ने मंडलीय समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने आवारा पशुओं को पकड़कर अस्थाई गोआश्रय स्थलों में भेजवाने का निर्देश दिया। इस दौरान सही और संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाने पर नगर पंचायत हंडिया और चायल (कौशांबी) के ईओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
बताते चलें कि इन दिनों आवारा मवेशी सड़कों और रिहायशी इलाकों में मुसीबत बनते जा रहे हैं। मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने तहसीलवार इस मसले की समीक्षा करते हुए कृत कार्यवाही तलब की। कमिश्नर ने प्रत्येक तहसील के अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत) से उनकी तहसीलों के आवारा पशुओं की जानकारी ली और सभी पशुओं को पकडकर अस्थाई गोआश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, साथ ही गोआश्रय स्थलों में आवश्यक सुविधाएं, वैक्सिनेशन और चारा-पानी की व्यवस्था बनाए रखने को कहा।
मोहब्बतपुर पाइंसा में तालाब की भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं दबंग, नोटिस बेअसर |
गुंगवा की बाग में हुई मुठभेड़, एसओजी और चरवा की टीम ने चार लुटेरों को दबोचा |
मंडलायुक्त ने लापरवाही बरतने वाले पशुपालकों का मानक के अनुरूप चालान करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी ( नगर पंचायत हंडिया और चायल) के द्वारा छुट्टा पशुओं की संख्या के संबंध में संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर खासी नाराजगीजताई और एसडीएम व चायल के उपजिलाधिकारी से इस संबंध में आख्या तलब की है।
कमिश्नर ने चेताया कि औचक निरीक्षण के दौरान यदि आदेशों का अनुपालन नहीं पाया गया या फिर दिए गए आंकड़ों में भिन्नता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं।
फिल्मी स्टाइल में गार्ड की हत्या कर 39 लाख लूटा, चंद सेकेंड में बाक्स लेकर भाग निकले बदमाश |
मिर्जापुर लूटकांड पर बोले कप्तान- पूरे रेंज की टीम लगी, नजीर बन जाएगी कार्यवाही |