अवध

पीएम स्वनिधि योजना: जीआईसी मैदान पर दीपावली मेला आज से

प्रयागराज. पीएम स्वनिधि योजना के तहत आज से दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 11 नवंबर तक चलेगा। जिलाधिकारी ने दीपावली मेले के सकुशल आयोजन के लिए  विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत आयोजित हो रहे इस मेले में परंपरागत रूप से दीपावली के अवसर पर आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुओं को क्रय किए जाने के लिए पथ विक्रेताओं एवं स्वयं सहायता समूहों को इससे संबंधित सामग्री विक्रय कर अपनी अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर नियोजित रूप से  एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।

जनपद में आज (गुरुवार) से 11 नवंबर तक तीन दिनी दीपावली मेले का आयोजन राजकीय बालिका विद्यालय, सिविल लाइन के पास खाली मैदान पर किया जाऐगा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीपावली मेले के आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निधारित की है। सीएमओ को कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैंप लगाने, महाप्रबंधक जलकल को  पानी के टैंकर की व्यवस्था कराने के साथ अग्निशमन अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा को बैंक स्टॉल लगाने, नगर निगम को सफाई और चूना छिडक़ाव के लिए निर्देशित किया है।

कैंब्रिज हाईस्कूल में इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आगाज, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
 कैकेई ने श्रीराम के लिए मांगा वनवास, दशरथ ने त्यागे प्राण

राष्ट्रीय लोक अदालत नौ दिसंबर को

प्रयागराज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के तत्वावधान में नौ दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। जनपद न्यायालय व समस्त तहसीलों में होने वाले इस आयोजन में पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना वाद, राजस्व संबंधित वाद, बैंक के ऋण संबंधी वाद, विद्युत संबंधी वाद, फौजदारी वाद, आपसी सुलह समझौते के आधार पर होने वाले समस्त वादों का निस्तारण किया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  सुभाष चंद मौर्य ने वादकारियों से कहा है कि वह अपने मुकदमों की तस्दीक अधिवक्ता के द्वारा लोक अदालत के आयोजन से पूर्व करा लें, जिससे उनके मुकदमों का निस्तारण किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button