योग को बनाएं दिनचर्या का हिस्साः डा. पीसी बिंद
भदोही (संजय मिश्र). दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर शहर से लेकर ग्राम पंचायतों तक सामूहिक योगाभ्यास किया गया। डीघ ब्लाक मुख्यालय के साथ-साथ सीएचसी डीघ (CHC) पर भी योग किया गया। अस्पताल में मुख्य गेट पर चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने सुबह-सुबह योग के विभिन्न आसनों का प्रयोग करते हुए प्राणायम से अभ्यास सत्र को समाप्त किया।
सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र डीघ में सामूहिक योगाभ्यास के दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों ने सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाती, भ्रामरी प्राणायाम सहित कई योग कर खूब पसीना बहाया।
चिकित्सक पीसी बिंद ने सभी को योग का महत्व समझाया। कहा, योग हमारे देश की अमूल्य धरोहर है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को जगह देनी चाहिए। योग से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से काफी फायदा होता है। इस अभ्यास सत्र में डा. प्रकाश चंद पाठक, डा.प्रगति कुमार, डा. दीपक मिश्र, डा. सोनी सिंह, डा. नूपुर श्रीवास्तव, राजेश मिश्र, गोविंद मिश्र, देवाशीष सिंह, मनोज मिश्र, राजेंद्र प्रसाद, नायब कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए।