कप्तान ने सुनी जनता दर्शन में आए लोगों की पीड़ा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रोज की तरफ सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को कप्तान ने अपने कार्यालय जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। एसपी डा. अनिल कुमार ने मातहत अफसरों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने दफ्तरों में निर्धारित समयावधि में बैठें और दूर-दराज से आने वाले लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को सचेत किया कि जनसुनवाई/महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाएं, ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े, साथ ही सभी प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है, उनका समाधान वहीं पर करवाना सुनिश्चित करवाएं। इसी क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा जनसुनवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः जब ट्रांसफार्मर खराब था तो मोटर और स्टार्टर कैसे बदल दिया!
यह भी पढ़ेंः कंबल मिलते ही खिले चेहरे, दिल से निकला आशीष