खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खिलाड़ियों की बस को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
एक जून को भी खेल योगासन को देखने के लिए 50 खिलाड़ी जाएंगे वाराणसी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 (Khelo India University Games) के तहत वाराणसी में सोमवार को हो रही कुश्ती को देखने के लिए भदोही से 50 खिलाड़ियों का जत्था वाराणसी पहुंचा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने खिलाड़ियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन यह यह भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत सोमवार को वाराणसी में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए 50 खिलाड़ियों को प्रशासन द्वारा बस से जिला क्रीड़ाधिकारी सिराजुद्दीन के नेतृत्व में भेजा गया है।
इसी क्रम में एक जून को आयोजित खेल योगासन को देखने के लिए भी 50 खिलाड़ियों के समूह वाराणसी जाएगा। भेजे गए खिलाड़ी वाराणसी में खेल की बारीकियों को देखने व समझने के बाद जनपद में भी खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार होंगे।