पूर्वांचल

डेंगू से बचाव को खेत-खलिहानों में भी करवाई गई फागिंग

जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का करवाया गया छिड़काव

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके क्रम में सफाई कर्मियों की टोली / रोस्टर बनाते हुए वृहद सफाई चला रही है। इस दौरान आबादी के नजदीक के खेतों मेंभी फागिंग करवाई गई।

यह भी पढ़ेंः National Lok Adalat: प्रयागराज में 145379 वादों का निस्तारण

यह भी पढ़ेंः यातायात माहः वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट जरूर लगाएं

इस दौरान नालियों-झाडियों की सफाई एवं ग्राम पंचायत के मार्गों की सफाई, शासकीय भवनों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, सेनिटाइजेशन इत्यादि कार्य किया गया। अभियान में विकास खंड स्तर पर समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत स्तर पर अधिशासी अधिकारी व जनपद स्तर पर जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कार्य अपनी देखरेख में बृहद रूप से समस्त ग्राम पंचायतों, विकास खंड, नगरीय निकाय, मुख्यालय पर  सफाई कर्मचारियों के माध्यम से संपादित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय लोक अदालतः 36865 मामलों का निस्तारण, 6.4 करोड़ अर्थदंड वसूला

शनिवार को नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी जी लाल की देखरेख में विभिन्न वार्डों में सालिमपुर, यादव बस्ती, रजपुरा मौर्य बस्ती, सिविल लाइन खनना कार्पेट के सामने, लिप्पन मोड़ से फूलन देवी तिराहा तक फागिंग, लार्वा छिड़काव, नगर पंचायत सुरियावां, घोसिया, खमरिया, नई बाजार, सुरियावां, नगर पंचायत ज्ञानपुर में गेस्ट हाउस परिसर, नई तहसील रोड, विजय पैलेस, जिला पंचायत के बगल दूधनाथ मंदिर के बगल, गोपीपुर वार्ड संख्या एक, दुर्गागंज रोड, यादव बस्ती वार्ड नंबर पांच, आदर्श कस्बा चौकी ज्ञानपुर, कोतवाली परिसर ज्ञानपुर, पशु अस्पताल के बगल होमगार्ड गली वार्ड नंबर एक, राम चंद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र दुर्गागंज प्राथमिक विद्यालय भांडा अभोली, खमरिया, ज्ञानपुर में सफाई, फागिंग,ब्लीचिंग का छिड़काव, फागिंग करवाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button