पूर्वांचल

Bhadohi fire: समाजसेवी विजयशंकर पांडेय और औराई पुलिस ने की आर्थिक मदद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई के पूजा पंडाल में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों की मदद के लिए पूरे जनपद से मदद मिल रही है। समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों, विभिन्न विभागों में कार्यरत लोगों के द्वारा चेक, आनलाइन माध्यम से रेड क्रास सोसाइटी के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी पंडित विजयशंकर पांडेय ने हादसे में कालकवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की।

यह भी पढ़ेंः 43 वें “India Carpet Expo” का आगाजः 63 देशों के 372 खरीदारों ने कराया पंजीकरण

डीघ ब्लाक के मदनपुर बीचपुर निवासी समाजसेवी पं.विजय शंकर पांडेय इलाजरत अग्निपीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। उन्होंने अग्नि पीड़ित के इलाज व आर्थिक सहायता के लिए रेडक्रास सोसायटी ज्ञानपुर के खाते में आर्थिक सहयोग भी किया।

यह भी पढ़ेंः संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 16 से, मोहन भागवत की अगुवाई में होगा मंथन

जिलाधिकारी गौरांग राठी की अपील पर क्षेत्राधिकारी रामलखन मिश्र व कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह द्वारा 1.25 लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी गौरांग राठी को सौंपागया। यह आर्थिक मदद औराई पुलिस की तरफ से दी गई है। जिलाधिकारी ने सीओ रामलखन मिश्र और कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी औराई के विधायक दीनानाथ भाष्कर समेत विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button