The live ink desk. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के चयनकर्ता मोहम्मद यूसुफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पाकिस्तान के जाने-माने बल्लेबाज रहे हैं।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने की घोषणा करता हूं। ऐसी टीम की सेवा करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है और मुझे पाकिस्तान क्रिकेट के विकास और सफलता में योगदान देने पर गर्व है।
उन्होंने कहा मुझे हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा और भावना पर पूरा यकीन है। अपनी टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि वह नंबर एक पर पहुंचने के अपनी कोशिश जारी रखे।