शाहजहांपुर हादसे में 12 हुई मृतकों की संख्या, खड़ी बस पर पलटा था गिट्टी लदा ट्रक
शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, सीतापुर से पूर्णागिरि जा रहे थे बस सवार श्रद्धालु
The live ink desk. UP के सीतापुर जनपद से पूर्णागिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा शाहजहांपुर जनपद के खुटार थाना क्षेत्र में तिकुनिया मोड़ के पास उस समय हुआ, जब बस एक ढाबे पर खड़ी थी और बस सवार कुछ लोग उतरकर ढाबे पर खाना खा रहे थे और कुछ अंदर बैठे थे। इसी दौरान गिट्टी लदा एक ट्रक बेकाबू होकर बस पर ही पलट गया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक मौत आज दिन में इलाज के दौरान हो गई।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक सीतापुर जनपद के सिधौली कस्बे से यह बस बुक की गई थी, इस बस में सिधौली और आसपास के लोग ही सवार थे, जो पूर्णागिरि दर्शन-पूजन के निमित्त जा रहे थे। इसी बीच शाहजहांपुर में यह भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद बस में फंसे लोगों को निकालने केलिए जेसीबी और क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
जेसीबी के जरिए बस की दूसरी तरफ की बाडी काटी गई, इसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरू हो सका। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ-साथ एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
एएसपी (सिटी) संजय कुमार ने बताया कि शनिपार को आधी रात केवक्त हुए हादसे में एक और मौत हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक और मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है। मृतकों केपरिजनों से संपर्क कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई जा रही है।
One Comment