प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर है। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को प्रस्तावित तिथियों में संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।
एसपी डा. अनिल कुमार ने शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज, अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, एमडीपीजी कॉलेज, जीआईसी इंटर कॉलेज और केपी कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थाओं से मुलाकात कर परीक्षा कक्ष का बारी-बारी से मुआयना किया और वहां पर सीटिंग की व्यवस्था देखी।
इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र के संसाधनों की विधिवत जांच की। वहां के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग आदि का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षासंपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे – प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 (01.07.2024) को अधिसूचित किया है। इस अधिनियम के प्रावधानों से भी केंद्र व्यवस्थापकों को अवगत कराया गया।