अवध

रसोइया के पद से हटाए जाने पर स्कूल में किया हंगामा, वीडियो वायरल

प्रधानाध्यापिका वर्षा साहू ने खीरी थाने में दी तहरीर

प्रयागराज (राहुल सिंह). गलत कार्यशैली के कारण स्कूल से निकाले जाने के बाद पूर्व रसोइया के द्वारा स्कूल में जाकर विवाद करने का एक वीडियो  सोशल मीडिया में वायरल (video viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला विद्यालय के गेट के बाहर खड़ी है, जबकि एक अंदर स्कूल की शिक्षिका से विवाद कर रही है। यह वीडियो स्कूल के बाहर से बनाया गया है। इसी दौरान जब शिक्षिका ने अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया तो स्कूल के अंदर मौजूद महिला ने स्कूल गेट में अंदर से बंद ताले को खोला और बाहर चली गई। 

यह भी पढ़ेंः वृद्धा को धमकाकर चोरों ने उड़ाया लाखों का जेवरात, मकान में कैदकर भागे

यह भी पढ़ेंः वसंत पंचमी पर नो इंट्रीः आधी रात से प्रभावी हो जाएगा रूट डायवर्जन

यह भी पढ़ेंः बागेश्वर धाम प्रकरणः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के PRO ने दी सफाई

यह वीडियो कोरांव तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुरी खरकाखास का है। बताया जाता है कि यहां पर चंद्राश कुमारी और अनारकली रसोइया के पद पर कार्यरत थीं। इनकी कार्यशैली ठीक न होने और खाना ठीक से नहीं बनाने के कारण ग्राम शिक्षा समिति के द्वारा दोनों को बाहर कर दिया गया। इन दोनों के स्थान पर ग्राम शिक्षा समिति के द्वारा दो अन्य रसोइया का चयन कर लिया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वर्षा साहू ने बताया कि दूसरे रसोइया का चयन किए जाने से नाराज चंद्राश कुमारी और अनारकली में विद्यालय पहुंचकर विवाद किया और धमकी दी। इस मामले में प्रधानाध्यापिका वर्षा साहू की तरफ से खीरी पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की गई है।

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मेजा नीरज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हे वायरल वीडियो और उक्त मामले की जानकारी नहीं है। पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की मानें तो पुरानी रसोइया के द्वारा खाना अच्छा नहीं बनाया जाता था। फिलहाल पूरे मामले की हकीकत जांच-पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button