ताज़ा खबर

डायट प्रयागराजः कला, क्राफ्ट, पेपेट्री से किया लर्निंग मैटेरियल का निर्माण, रीनू और श्वेता निर्मल अव्वल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चतुर्थ राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट, पेपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में 18 नवंबर, शुक्रवार को प्राथमिक स्तर के विद्यालय के लिए संपन्न हुआ। इसके तहत प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा भाषा एवं गणित विषय से संबंधित टीएलएम का निर्माण किया गया।

ज्ञात हो कि भाषा तथा गणित से एक-एक उत्कृष्ट प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगेl कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण द्वारा किया गया।l कार्यक्रम का संयोजन कला प्रवक्ता निधि मिश्रा व संचालन संजय यादव द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ेंः 143 कर्मचारी लगातार कर रहे फागिंग, साइकिल पर भी लगाई गईं मशीनें

यह भी पढ़ेंः शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित की जाएं उद्योग बंधुओं की समस्याएः डीएम

यह भी पढ़ेंः बेलहट में निर्माणाधीन आवासीय अटल विद्यालय का मंत्री ने किया मुआयना

प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें गणित विषय में सहायक अध्यापिका रीनू जायसवाल (प्राथमिक विद्यालय पालपुर) प्रथम स्थान पर रहीं और भाषा विषय में सहायक अध्यापिका श्वेता निर्मल (संविलियन विद्यालय नेवादा, बहरिया) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समापन के पर संस्थान के प्रमुख, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने कहा, ऐसे कार्यक्रमों में और अधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक निखार लाया जा सके और शिक्षा को और अधिक सहज और रोचक बनाया जा सके। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी, प्रवक्ता अमित सिंह, अंबालिका मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, पंकज यादव, अब्दुल मोहीय, राजेश पांडेय उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डीएलएड- 2021 बैच के प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button