यूनीफार्म के लिए अभिभावकों के खाते में पहुंचे 1200 रुपये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी के माध्यम से अंतरित की धनराशि
लखनऊ. परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को यूनीफार्म खरीदने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1200 रुपये की धनराशि अभिभावकों के खाते में अंतरित की। इसके पहले 1100 रुपये मिलते थे। इस बार योगी सरकार ने 100 रुपये स्टेशनरी के भी दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीबीटी के माध्यम से आज अभिभावकों के खाते में रुपये अंतरित किए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की परिषदीय शिक्षा व्यवस्था में अच्छा-खासा सुधार हुआ है। पहले की अपेक्षा स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ी है। शिक्षक भी समय से स्कूल पहुंच रहे हैं। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का विकास किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में ही हर प्रकार की सुविधाएं प्रदानकी जा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर के आरोपी दो भाइयों की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क
उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्कूल चलो अभियान की शुरुआत श्रावस्ती से की गई थी, जिसके परिणाम काफी अच्छे रहे। कोरोना काल के दौरान जब जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था, उस दौर में भी परिषदीय विद्यालयों में आनलाइन व मोहल्ला क्लास के जरिए शिक्षा दी जाती रही। सीएम ने बताया कि मौजूदा सत्र में स्कूल चलो अभियान के दौरान बच्चों की संख्या बढ़कर 1.91 करोड़ हो गई है। पहले यही संख्या 1.34 करोड़ थी।
आपरेशन कायाकल्प से स्कूलों की सूरत बदली है। विभिन्न मानकों के आधारपर आदर्श स्कूलों की स्थापना की जा रही है। कई विद्यालय तो कान्वेंट विद्यालयों को टक्कर दे रहे हैं। आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों की सेहत ठीक हुई है। अब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने, स्कूलों में शैक्षिक माहौल का निर्माण करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। विद्यालयों की व्यवस्था और शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंः अवध एकतरफा इश्क में की गई थी कारोबारी महेंद्र मौर्य की हत्या