The live ink desk. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडेन ने टैक्स चोरी के नौ आरोपों में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इससे पहले हंटर बाइडेन ने साल 2016 से 2019 के दौरान जानबूझकर 14 लाख अमेरिकी डॉलर का टैक्स न देने के आरोपों से मना कर दिया था। 54 वर्षीय हंटर बाइडेन खुद को बेगुनाह बताते हुए कानूनी लड़ाई लड़ना चाहते थे, लेकिन अभियोजकों की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद वह अपना दोष स्वीकार करने पर राजी हो गए।
बीते तीन महीने पहले ही हंटर बाइडेन (Hunter Biden) को हथियार रखने और ड्रग्स के इस्तेमाल के अलग-अलग मामलों में दोषी पाया गया था। फिलहाल, बृहस्पतिवार को हंटर बाइडेन के ऊपर टैक्स चोरी का मामला कोर्ट में शुरू होने वाला था और जूरी का चुनाव होना था लेकिन आखिरी क्षणों में हंटर बाइडेन ने अपना निर्णय बदल लिया।
इस बारे में बाइडेन (Hunter Biden) के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल निजी कारणों से मुकदमे की सुनवाई नहीं चाहते हैं, ताकि उनके दोस्तों और परिजनों को उस दौरान गवाही न देनी पड़े, जब वह नशे की लत का शिकार थे। इस मामले की सुनवाई कर रहे जज मार्क स्कॉरसी ने कहा कि अपराध स्वीकार करने पर हंटर बाइडेन को अधिकतम 15 साल की जेल और पांच से 10 लाख डॉलर तक जुर्माना देना पड़ेगा।
इस पूरे प्रकरण पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को माफी देने के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। फिलहाल, हंटर बाइडेन (Hunter Biden) के सजा पर फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समाप्त होने के एक महीने बाद यानी 16 दिसंबर को फैसला आएगा। जब मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
मालूम हो कि आगामी नवंबर महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसमें मौजूदा सत्ता पक्ष डेमोक्रेटिक पार्टी और मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। वैसे अभी तक के अनुमानों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) बढ़त बनाए हुए हैं, जनवरी महीने में अमेरिका को नये राष्ट्रपति मिल जाएंगे।