20 गोताखोरों और 250 नाविकों को मिली सेफ्टी किट
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेई ने नाविकों को सेफ्टी किट प्रदान किया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 20 गोताखोरों और 250 नाविकों को सेफ्टी किट दिया गया। गोताखोरों और नाविकों को यह किट सभी जनपदों में प्रदान की गई है। बीते दिनों राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीति-2020 के सेफ्टी किट वितरण का निर्णय लिया गया था।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में विधायक हर्षवर्धन वाजपेई ने 250 नाविकों एवं 20 गोताखोरो को शीतलधाम दशाश्वमेघ घाट दारागंज में सेफ्टी किट का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, महामंत्री मगन निषाद, उपाध्यक्ष संजू निषाद, विक्कू निषाद, राम प्रसाद त्रिपाठी, तहसीलदार सदर अंतिम कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक आपदा, दीपक चौधरी जिला आपदा विशेषज्ञ, जगदेव चौरसिया एवं समाजसेवी गगन निषाद एवं अभिजीत कुमार पांडेय मौजूद रहे।