नियमों का पालन न करने पर 817 वाहनों का चालान
यातायात जागरुकता माह में पुलिस ने जागरुकता के साथ-साथ चलाया वाहनों का चेकिंग अभियान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). यातायात माह नवंबर-2022 के दौरान यातायात जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, साथ ही विभिन्न चौराहों पर वाहनों की चेकिंग भी की गई। इस दौरान कुल 817 वाहनों का चालान भी किया गया। वाहन चालकों से हमेशा सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
Read Also: अग्निवीर भर्ती रैलीः अयोध्या में आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू, एडवाइजरी जारी
Read Also: भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू और सभी का डीएनए एकः मोहन भागवत
यातायात पुलिस द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा में पार्किंग, स्पीड पार्किंग के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के पालन की अपील की गई। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाया गया। यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी हैंडव्हील पंफलेट को वितरित किया गया। जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर यातायात जागरूकता सम्बंधित बोर्ड लगाकर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।
वाहन चालकों से सीट बेल्ड लगाने, हेलमेट लगाने, ईयरफोन न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, ओवरलोड वाहन न चलाने की अपील की गई। यातायात जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 817 वाहनों का चालान किया गया।