पूर्वांचल

आम की बाग में सोई बालिका पर ‘यमदूत’ ने चढ़ाया ट्रैक्टर, हंगामा

तीन घंटे चले हंगामे के बाद एसडीएम के आश्वासन पर माने परिजन

पोस्टमार्टम के लिए चौरी पुलिस ने भेजा शव, डोमनपुर में हुआ हादसा

भदोही (अनंत गुप्ता). ट्रैक्टर (tractor) चालकों की लापरवाही से हर कोई वाकिफ है। इसी लापरवाही शनिवार को दूसरे पहर एक मासूम की जान ले ली। यह हादसा चौरी थाना क्षेत्र के डोमनपुर में स्थित आम की एक बाग में हुआ। बताया जाता है कि आम की बाग के बीच से होकर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने बाग में जमीन पर सोई बालिका पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे बालिका की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। एसडीएम औराई ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही और मदद का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।

जानकारी के मुताबिक डोमनपुर के रहने वाले मिंटू बनवासी की पत्नी बिटना बनवासी आम की बाग में गई थी। बताया जाता है कार्य करने के दौरान उसने अपनी पांच वर्षीय बेटी प्रमिला को पेड़ के नीचे बिस्तर डालकर सुला दिया था और वह काम में व्यस्त हो गई। इसी दौरान बाग के बीच से मुर्गी फार्म की तरफ जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने प्रमिला के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। हादसे की जानकारी होते ही प्रमिला की मां शोर मचाते हुए घटनास्थल की तरफ भागी तो ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।

 कोचिंग जा रहे साइकिल सवार छात्रों पर चढ़ा बेकाबू ट्रैक्टर
‘12 बजे के बजे 40 डिग्री हो जाता है तापमान, बीमार पड़ जाएंगे बच्चे’
 फाफामऊ में लाइफ केयर हास्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील
बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया अतीकः असद और शूटर गुलाम का शव सुपुर्द-ए-खाक

हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिवार वालों के साथ-साथ स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पर चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, चौकी प्रभारी अविनाश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों ने शव देने से मना कर दिया और आर्थिक सहायता, केस दर्ज करने और चालक की गिरफ्तारी की मांग कर डाली।

लगभग दो घंटे से अधिक समय तक पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर एसडीएम औराई और सीओ औराई उमेश्वर प्रभात सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसडीएम ने नाराज परिजनों को आर्थिक सहायता, केस दर्ज करने और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद परिजन शांत हुए और शव पुलिस के हवाले किया। चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर चीरघऱ भेज दिया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button