राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघः तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन की तैयारी को बनी रणनीति, कल सौंपेंगे ज्ञापन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों से संबंधित 22 मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी की है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (National Educational Federation) के बैनर तले तीन दिवसीय प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर महासंघ द्वारा पदाधिकारियों की गूगल मीट पर बैठक का आयोजन किया गया।
सोमवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा, पुरानी पेंशन, पेंशन मेमोरेंडम, निशुल्क कैशलेस चिकित्सा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, वीडियो वायस काल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक, प्रतिकर अवकाश, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, हाफ डे लीव, प्रोन्नत वेतनमान, शिक्षक एमएलसी में मताधिकार, चौकीदार की नियुक्ति आदि मांगों को लेकर तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
डीपीओ को दस माह तक नहीं मिली जांच की फुरसतः डीएम ने दी हफ्तेभर की मोहलत |
बलिदान दिवस पर दिखा बुंदेलखंड की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का शौर्य और त्याग |
National Educational Federation का यह प्रदर्शन प्रत्येक जिले में आयोजित होगा। इन मांगों में शिक्षामित्र, अनुदेशकों, रसोइयों की भी प्रमुख मांगों को रखा गया है। मंडल महामंत्री संतोष सिंह ने बताया कि 20 जून को बीएसए कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 21 जून को बीआरसी ज्ञानपुर से बीएसए कार्यालय तक शांति मार्च निकाला जाएगा और 22 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। संयुक्त मंत्री देवेंद्र विश्वास ने कहा कि सरकार की मनमानी नीतियों के खिलाफ जोरदार कमर कसना पड़ेगा।
महिला विंग की अध्यक्ष शिल्पी प्रिया ने कहा कि हम महिला भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाएंगे। बैठक में क्रांतिमान शुक्ला, रितेश तिवारी, सुरेश मौर्य, ज्योति वर्मा, रेखा जायसवाल, अनुपमा श्रीवास्तव, प्रतीक मालवीय, राजीव रतन, आनंद सिंह, देवेंद्रमणि मिश्र, इंद्रमणि वर्मा, अखिलेश मृत्युंजय, अखिलेश, राजेश आदि शामिल रहे।
भारतीय जनता पार्टी का मतलब ‘सबका साथ और सबका विकास’: दीनानाथ भाष्कर |
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंकः सदस्य पद का नामांकन पूरा, 22 को होगा चेयरमैन का चुनाव |