नवागत एसडीएम ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, शीघ्र निस्तारण का निर्देश
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव तहसील की नवागत एसडीएम आकांक्षा सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का निर्देश मातहतों को दिया। नवागत एसडीएम आकांक्षा सिंह ने दो दिन पहले ही कोरांव तहसील में कार्यभार संभाला है।
एसडीएम आकांक्षा सिंह ने कहा, जनता की समस्याओं का निदान उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र से आने वाले लोगों की समस्याओं के निदानके लिए मातहत अफसरों व कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है। समयबद्धता के साथ सभी की समस्याओं का निदानकिया जाएगा। कहा, राजस्व के मामलों मेंभी पुलिस की मदद से तेजी से निस्तारण करवाया जाएगा।
शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। वर्षा ऋत को देखते हुए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से पौधरोपण की अपील की है।
बताते चलें कि कोरांवके एसडीएम रहे अविनाश सिंह यादव को अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) के साथ-साथ एसडीएम (न्यायिक) सोरांव के पद भेजा गया है। उनके स्थान पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) की जिम्मेदारी संभाल रहीं आकांक्षा सिंह को कोरांव तहसील का एसडीएम बनाया गया था।