ताज़ा खबरलोकसभा चुनाव 2024

सातवें चरण में UP की 13 सीटों पर 55.60 प्रतिशत मतदान, चंदौली ने मारी बाजी

लखनऊ. सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त हो गया। इसी के साथ अब पूरे देश की निगाहें चार जून को आने वाले परिणाम पर टिक गई हैं। मतदान खत्म होने के बाद आधा घंटा बाद एग्जिट पोल ने भी दस्तक दे दी है। एग्जिट पोल को लेकर चुनावी चर्चाओं और प्रतिक्रियाओं की भरमार हो गई है।

सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर कुल 55.60 फीसद वोटिंग चंदौली लोकसभा सीट सबसे आगे रही। यहां पर कुल 60.34 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की तो दूसरे स्थान पर महराजगंज लोकसभा सीट रही। यहां पर 60.08 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे कम मतदान सलेमपुर में हुआ, जहां सिर्फ 51.25 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की।

इसी तरह बलिया में 51.84%, गोरखपुर में 54.69%, बांसगांव में 51.59%, कुशीनगर में 57.29%, देवरिया में 55.30%, मिर्जापुर में 57.72%, गाजीपुर में 55.21%, राबर्ट्सगंज में 55.92%, घोसी में 54.87 प्रतिशत और वाराणसी में 56.35% मतदाताओं ने पोलिंग सेंटर पर पहुंचकर अपने अधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान समाप्त होने के पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कांफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत की। सातवें चरण में हुए मतदान की जानकारी देते हुए बताया पर्यवेक्षण के लिए 13,092 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 2,304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

सातवें चरण में पोस्टल बैलेट से (40 फीसद से अधिक दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं सेवारत) 19,767 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में, जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर और वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी।

इसके अतिरिक्त कुल 73,117 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 26,982 कार्मिकों को ईडीसी जारी की गई। आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक, 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे। उक्त के अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर की मौजूदगी में मतदान करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button