ताज़ा खबर

प्रयागराज में मिला अफ्रीकन स्वाइन फीवर का वायरस

सूअरों की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने नमूना एकत्र कर करवाई जांच, जांच रिपोर्ट में अफ्रीकन स्वाइन फीवर वायरस की पुष्टि

फिलहाल मनुष्य व अन्य प्रजाति के जानवरों में इस वायरस के फैलाने का कोई खतरा नहीं, सुअर पालकों को रखना होगा विशेष ध्यान

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज के सुअर पालकों के लिए चिंताजनक खबर है। सुअरों की हो रही मौतों के पीछे अफ्रीकन स्वाइन फीवर वायरस का संक्रमण है। इसकी पुष्टि पशुपालन विभाग द्वारा करवाई गई जांच में पता चला है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रोग प्रभावित क्षेत्र में सुअर के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। इसके इलावा सुअर के मांस की खरीद-बिक्री पर भी पाबंदी लगाई गई है। सुअर और सुअर से बनने वाले उत्पादों पर पाबंदी लगानेके साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई, डिस्इंफेक्शन, सेनेटाइजेशन कराने और जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

बताते चलें कि हाल के दिनों में सुअरों की अज्ञात बीमारी से मौत हो रही थी। इसी लेकर पालकों ने रिपोर्ट की तो पशुपालन विभाग ने नमूना एकत्र कर इसकी जांच करवाई। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा की गई जांच में अफ्रीकन स्वाइन फीवर वायरस मिले हैं। यह वायरस सुअर प्रजाति को संक्रमित करता है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस वायरस का असर न तो मनुष्य पर होता है और न ही अन्य किसी जानवर पर।

यह भी पढ़ेंः Golden Jubilee Celebrations: म्योहाल में एक से आठ अक्तूबर तक होंगी क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

ऐसे में प्रतिबंध, साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन के लिए पशुपालन विभाग  सुअर पालकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिलाधिकारी की तरफ से जारी किए गए निर्देश में रोग से पीड़ित सुअर के उपचार, जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही सुअर को खुले में न छोड़ने, बीमार होने की दशा में तत्काल पशुपालन विभाग को सूचित करने, पशुबाड़े में व आसपास लगातार साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई है।

जरूरत पड़ने पर इन नंबरों पर करें फोनः सुअर की अस्वाभाविक मृत्यु होने की दशा में पशुपालन विभाग ने तत्काल सूचना देने की अपील की है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जनपदीय नोडल अधिकारी डा. डीके पांडेय (मोबाइल नंबर- 9415973376), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (9415947185) को सूचना दी जा सकती है। सड़क पर खुले में सुअर के घूमते मिलने पर नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर (8303701028 व 8303701367) पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा किसी व्यक्ति में बुखार, खांसी या सांस फूलने की शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर (0532-2640645) पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में अगवा कर युवती से गैंगरेप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button