Turkey की कोयला खदान में धमाका, 22 की मौत
दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव दल का रेस्क्यू आपरेशन जारी
नई दिल्ली (the live ink desk). कोयला की खदान में हुए जोरदार धमाके (Turkey Coal Mine Blast) में 22 मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। यह धमाका काला सागर के तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी स्वामित्व वाली टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुग खदान (Coal Mine) में हुआ है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या 25 बताई जा रही है। जबकि 50 से अधिक लोग अंदर फंसे हुए हैं।
इस विस्फोट के बाद तुर्कीकी आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी (disaster management agency afad) की तरफ सेजारी किए गए बयान के मुताबिक पड़ोसी प्रांतों से भी बचाव दल को मौके पर भेजा गया है। इस विस्फोट के बाद तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन (Turkish President Erdogan) ने दक्षिण-पूर्व की अपनी यात्रा को फिलहाल के लिए टाल दिया है।
Read Also: संभलकर करें वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफार्म Zoom का प्रयोग, सरकार ने जारी की advisory
तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयलू की तरफ सेजारी किए गए बयान में कहा गया है कि अभी भी 50 लोग फंसे हुए हैं, उन्हे निकालने का प्रयास जारी है। कहा, विस्फोट के समय खदान के अंदर 110 लोग मौजूद थे। विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर बाहर आने में सफल रहा, लेकिन 50 से अधिक लोग अंदर भी फंस गए। इस हादसे के बाद अंदर फंसे लोगों के परिजनों की भीड़ खदान के आसपास जुट गई थी।
देश के ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने आशंका जाहिर की है कि यह धमाका ज्वलनशील गैश के रिसावके कारण हुआ होगा। अंदर मौजूद वेंटिलेशन सिस्टम अभी सक्रिय हैं। यह धमाका धरती के अंदर 300 मीटर की गहराई पर हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले तुर्की के सोमा शहर की खदान में एक बड़ा विस्फोट हो चुका है। उस हादसे में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
Read Also: हिदायत के बावजूद नहीं सुन रहे सफाईकर्मी, जिलाधिकारी ने आंखों से देखी हकीकत