संसार

ICC: 14 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे यूएई के क्रिकेटर Mehar Chhayakar

नई दिल्ली (the live ink desk). संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के क्रिकेट खिलाड़ी मेहर छायाकार (Cricket player Mehar Chhayakar) पर भ्रष्टाचार के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) ने 14 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें आईसीसी (ICC) के भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने आईसीसी और कनाडा क्रिकेट के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेटर मेहर छायाकार 14 साल तक क्रिकेट के किसी भी संस्करण में नहीं खेल पाएंगे।

Read Also: आईपीएल में खेलने से बढ़ रहा शारीरिक और मानसिक दबावः कपिलदेव

मेहर छायाकार ने अप्रैल 2019 में जिंबाब्वे बनाम संयुक्त अरब अमीरात टूर्नामेंट और 2019 में ही कनाडा में जीटी-20 मैचों में नियमों का उल्लंघन किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के इंटीग्रिटी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने बताया कि हमने पहली बार मेहर को 2018 में अजमान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट में नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया था।

Read Also: Pakistan army राजनीति से पूरी तरह से अलगः Arif Alvi

उन्होंने कहा, क्रिकेट में मेहर द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार के कारण और हर चीजों में उनके शामिल होने के कारण उन पर एक लंबा प्रतिबंध लगाया गया है। माना जा रहा है कि यह किसी भी क्रिकेटर पर अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंधों में से एक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button