The live ink desk. पेरिस ओलंपिक 2024 के भाला फेंक इवेंट (व्यक्तिगत) में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम पर तोहफों की बारिश हो रही है। बेहद मामूली परिवार से ताल्लुक रखने वाले अरशद नदीम को पाकिस्तान की पंजाब सरकार (स्टेट गवर्नमेंट) ने दस करोड़ रुपये और एक होंडा सिविक कार दी।
पेरिस से सोना जीतकर लौटे अरशद नदीम पर इन दिनों तोहफों कीबारिश हो रही है। तमाम स्थानीय व्यापारी भी नदीम से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं। पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी मरियम नवाज शरीफ ने अरशद नदीम को 10 करोड रुपये देने की घोषणा की थी।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने 10 करोड रुपये का चेक अरशद नदीम को सौंपा, साथ ही एक होंडा सिविक कार भी दी। अरशद नदीम के ससुर ने भी पेरिस से लौटने पर एक भैंस दी थी। इसी तरह एक व्यवसाई ने आल्टो कार भी देने कीघोषणा की है।
अरशद नदीम के मकान केआसपास मीडिया वालों का कई दिनों से जमावड़ा लगा हुआ है। लोग मिलने के लिए और इंटरव्यू केलिए पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर भाला फेंककर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है।