ताज़ा खबरसंसार

क्रिकेट टेस्ट मैचः क्लीन स्वीप करने के करीब बांग्लादेश

रावलपिंडी में खेला जा रहा सीरीज का आखिरी मुकाबला

The live ink desk. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अपना शिकंजा कस लिया है। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रन की जरूरत है।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे, जबकि जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए थे। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश 42 रन बना चुका है और उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं।

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज जाकिर हसन 31 रन बनाकर और शादियां इस्लाम नौ रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इससे पहले खेल के चौथे दिन पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वालों में नाबाद 47 रन सलमान आगा और 43 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे। दूसरी तरफ बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट और नाहिद राणा ने चार विकेट लिए।

पहली पारी में पाकिस्तान ने 12 रन की बढ़त के आधार पर बांग्लादेश को कुल मिलाकर 185 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसे शायद बांग्लादेश आसानी के साथ हासिल कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर सकता है।

फिलहाल, पहला टेस्ट क्रिकेट मैच बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रख दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button