Javelin Throw: टोक्यो के बाद पेरिस में भी सुमित अंतिल ने जीता गोल्ड
The live ink desk. टोक्यो पैरालंपिक 2021 में जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भी गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है।
सोमवार को सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो एफ-64 कैटेगरी में 70.59 मी जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) कर टोक्यो पैरालंपिक का कारनामा बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में 68.55 मीटर जेवलिन फेंककर गोल्ड मेडल जीता था।
25 साल के सुमित अंतिल के नाम विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। सुमित ने पहली बार 2023 विश्व चैंपियनशिप विश्व रिकॉर्ड कायम किया था, जहां उन्होंने 70.83 मी थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। सुमित को इस असाधारण प्रदर्शन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
उन्होंने एक्स पर लिखा है कि सुमित का असाधारण प्रदर्शन पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बहुत बधाई। उन्होंने असाधारण श्रेष्ठता दिखाई है। प्रधानमंत्री ने लिखा है भविष्य के लिए सुमित को अनंत बधाई।
इसके अतिरिक्त तीरंदाजी में शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिक्स में ब्रांज, महिला बैडमिंटन में मनीषा रामदास ने ब्रांज मेडल, तुलसीमती मुरुगेसन ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता है।
आईएएस अधिकारी सुहास ने जीता सिल्वर
इसी क्रम में सोमवार को ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष एकल एसएल 4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में उन्हें फ्रांसीसी शटलर लुकास मजूर से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ सुहास यतिराज टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक दोनों टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं।
15 मेडल के साथ 15वें स्थान पर भारत
सुहास यतिराज (सुहास एलवाई) एक आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल, पेरिस पैरालंपिक में भारतीय दल ने तीन स्वर्ण पदक, पांच सिल्वर और सात ब्रांज मेडल के साथ कुल 15 पदक जीते हैं। इस पैरालंपिक गेम्स में भारत मेडल टैली में 15वें स्थान पर है।