बच्चों की तरह शिक्षक भी स्कूल कर रहे बंक, 11 मिले गैरहाजिर
बीएसए समेत जनपद के समस्त बीईओ ने चलाया चेकिंग अभियान, 55 विद्यालयों की हुई जांच
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). परिषदीय शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा महकमा लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है। इसमें शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति के साथ-साथ स्कूल की व्यवस्थाओं की भी जांच की जा रही है। बावजूद इसके बिना छुट्टी के स्कूलों से बंक मारने वाले शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तमाम हिदायत के बावजूद शिक्षक स्कूलों से गैरहाजिर मिल रहे हैं। बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच के दौरान 11 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः बीईओ को पहुंच रहा बंद लिफाफा, सीएम से की गई शिकायत
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्रनारायण सिंह ने बताया कि जनपद के खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक द्वारा सभी ब्लॉकों के 55 विद्यालयों की औचक जांच की गई, जिसमें कुल 11 अध्यापक बिना ऑनलाइन अवकाश के अनुपस्थित पाए गए, जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन, मानदेय भुगतान रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
बीएसए ने बताया कि समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में बनाए जा रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। दूध व फल अवश्य वितरित करें। कायाकल्प के कार्यों में अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराएं।
यह भी पढ़ेंः धूल-धूसरित, अस्त-व्यस्त मिला प्राथमिक विद्यालय महराजगंज