फिल्मी स्टाइल में गार्ड की हत्या कर 39 लाख लूटा, चंद सेकेंड में बाक्स लेकर भाग निकले बदमाश
एक्सिस बैंक में रुपया लेकर आई थी कैशवैन, दोपहर बाद हुई घटना से मचा हड़कंप
The live ink desk. प्रदेश के सोनांचल और नक्सलियों के बेल्ट में स्थित मिर्जापुर जनपद में बेखौफ डकैतों ने गार्ड की हत्या कर बाक्स से भरा 39 लाख रुपया लूट लिया। यह रुपया मिर्जापुर के कटरा कोतवाली में स्थित एक्सिस बैंक ले जाया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर, लगभग एक बजे बैंक के गेट के नजदीक कैश वैन पहुंचीऔर जैसे ही गार्ड उतरा, पहसे ताक में लगाए डकैतों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी और लोगों के उधऱ-उधर होते ही एक लुटेरा बड़े ही आराम से कैशवैन से रुपये से भरा बाक्स लेकर भाग निकला।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कैश वैन दोपहर एक बजे एक्सिस बैंक के सामने पहुंचती है। वैन का दरवाजा खुलने के बाद उससे एक गार्ड उतरता है। तब तक बैंक का गार्ड भी वहां पहुंच जाता है। इसी दरम्यान दो लोग बदमाश पहुंच जाते हैं, जिसमें एक वैन के आगे से और दूसरा वैन के पीछे से फायरिंग शुरू कर देता है।
सरेआम फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ की स्थिति बन जाती है। इस दौरान एक सुरक्षा कर्मी गोली लगने से गिरकर जाता है और इसी का फायदाउठाकर बदमाश रुपये से भरा बाक्स लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
मिर्जापुर लूटकांड पर बोले कप्तान- पूरे रेंज की टीम लगी, नजीर बन जाएगी कार्यवाही |
अधिवक्ता रोशनजहां का लाइसेंस सस्पेंड, दस साल तक नहीं कर सकेंगी वकालत |
लगभग 15-20 सेकेंड के बीच हुई इस डकैती और हत्याकांड में दो कैशियर को भी गोली लगी है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर चार बदमाश भागते हुए कैद हुए हैं। इसमें एक बदमाश बाइक पर बाक्स लेकर बैठा हुआ है और पीछे की तरफ चेहरा कर फायरिंग भी करता दिख रहा है। बाइक सवार सभी बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था।
बदमाशों की गोली का शिकार हुए सुरक्षा कर्मी की पहचान मिर्जापुर जनपदके ही चील्ह के रहने वाले जय सिंहके रूप में हुई है। जबकि अखिलेश और रजनीश मौर्य घायल हुए हैं। इसके अलावा बदमाशों को रोकने के दौरान बहादुर गौड़ भी गोली की जद में आ गया है।
इस वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की फोर्स के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की फोर्स को बुला लिया गाय। उच्चाधिकारियों ने घटनास्थल से लेकर बैंक तक छानबीनकी। घायल लोगों से भी जानकारी जुटाई गई।
गुंगवा की बाग में हुई मुठभेड़, एसओजी और चरवा की टीम ने चार लुटेरों को दबोचा |
समाजवादी पार्टीः शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने डा. आफताब आलम |
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौका मुआयना करदिनदहाड़े हुई घटना का अविलंब खुलासा करने का निर्देश दिया है। सरेआम इस तरह की वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
प्रतापगढ़ जिले में भी हुई थी इसी तरह की घटनाः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाक्स में कुल 39 लाख रुपये थे, हालांकि मिर्जापुर पुलिस प्रशासन या फिर बैंक की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मिर्जापुर जिले में जिस तरह से बेखौफ डकैतों ने लाखों की लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया, ठीक इसी तरह की घटना अब से लगभग डेढ़ दशक पहले प्रतापगढ़ जनपद में भंगवाचुंगी के पास हुई थी। फर्क सिर्फ इतना है कि मिर्जापुर में जनहानि सिर्फ एक की हुई है और प्रतापगढ़ में यह संख्या तीन थी। प्रतापगढ़ में भी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और कैश से भरा बाक्स लेकर भाग निकले थे।
One Comment