पूर्वांचलराज्य

संगठित समाज से ही राजनीति में मजबूत होती है पकड़: दीनानाथ बरनवाल

उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

भदोही (संजय सिंह). नगर के रजपुरा चौराहे के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल में रविवार को उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेशभर के सभी जिलों से बरनवाल समाज के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में शामिल होने वाले में संगठन के नवयुवक व महिला इकाई की पदाधिकारी भी रहे।

सम्मेलन की शुरुआत नगर के वरिष्ठ कालीन निर्यातक सहित अन्य लोगों ने बरनवाल समाज के झंडारोहण से किया। राष्ट्रीय बरनवाल वैश्य सभा के राष्ट्रीय संरक्षक दीनानाथ बरनवाल ने कुरीतियों, राजनीतिक सशक्तिकरण व महिला सशक्तिकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

उन्होंने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि संगठित समाज से ही राजनीति में पकड़ मजबूत होती है। उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज जाति की प्रदेश में विशाल संख्या होने के साथ ही साथ वैश्य समाज का एक ऐसा उपवर्ग है, जिसका एक गौरवशाली इतिहास का साक्ष्य भी सुरक्षित है, जिसको बरन नगर (बुलंदशहर) में देखा जा सकता है। इसके बावजूद भी हमारा बरनवाल समाज अपने आपको राजनीति के क्षेत्र में उपेक्षित महसूस कर रहा है।

प्रदेश महामंत्री रवींद्र बरनवाल ने बरनवाल समाज के लोगों को एकजुट रहने की अपील करते हुए सर्व समाज में सम्मान प्राप्त करने के लिए राजनीति में भागीदारी पर जोर दिया। वहीं नवयुवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बरनवाल ने प्रदेश भर से आए बरनवाल समाज के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए उनको राजनीति में अपनी मजबूत स्थान बनाने पर जोर दिया।

महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष निशिमा बरनवाल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिलाओं से कहा कि वे अपनी घरेलू जिम्मेदारियों से कुछ समय निकालकर समाज के विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभाएं। कार्यक्रम संयोजक एवं संगठन मंत्री विनीत बरनवाल ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर नीरज बरनवाल, शिवाजी बरनवाल, जयप्रकाश बरनवाल, अतुल बरनवाल, केजी गोयल, राहुल बरनवाल, सुनील बरनवाल, मनीष बरनवाल, मोहनलाल बरनवाल, संजय बरनवाल, गोपाल बरनवाल, विनय बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, ईश्वर चंद्र बरनवाल, रामजनम बरनवाल, तपन बरनवाल, सुनील बरनवाल, पंकज बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, रुपेश बरनवाल, ललित बरनवाल, डा. अजय बरनवाल, पीयूष बरनवाल, दर्पण बरनवाल, मनोहर बरनवाल, आशुतोष बरनवाल, आशीष बरनवाल, प्रभात बरनवाल, शरद बरनवाल, अमित बरनवाल मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button