आप सभी का भाग्य प्रबल है जो भागवत कथा सुनने का अवसर मिलाः शिवश्याम महराज
प्राचीन शिव मंदिर कुरमैचा में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ
भदोही (संजय मिश्र). विकास खंड कोइरौना के कुरमैचा में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। प्राचीन शिव मंदिर कुरमैचा में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है। कथा शुरू करने से पहले भक्तों ने कलश यात्रा निकाली और पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच भागवत महापुराण की पूजा की गई।
भागवत कथा के प्रथम दिन वृंदावन से पधारे शिव श्यामजी महाराज ने व्यासपीठ से कहा कि भागवत कथा सुनने से जीवन में पापों का नाश होने के साथ-साथ शुभ कार्यों का उदय होता है। भागवत कथा दैविक पुण्य लाभ प्रदान करने वाला और भक्तों को निष्काम भक्ति भाव से जोड़ती है। जहां भक्ति है, वहीं भगवान का वास है। श्यामजी महराज ने कहा, भागवत कथा बड़े ही भाग्य से श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है। कथा अनुसरण से भक्तों का कल्याण, जीवन में सुख शांति का अनुभव प्राप्त होता है। कथा पंडाल में प्रमुख रूप से डा.रामानंदजी महाराज, ओमप्रकाश तिवारी, दयाशंकर चौबे, आशीष सिंह, घनश्याम तिवारी, छोटेलाल सिंह, राजकुमारी, रेनू तिवारी, सुमन दुबे, रेखा पांडेय, सुधा, सुनीता द्विवेदी सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।