पूर्वांचल

गंगा-जमुनी तहजीब एवं भाईचारे का संदेश देता है तिरंगाः जिलाधिकारी

दारूल उलूम हबीबिया रिज्विया गोपीगंज में स्वाधीनता संगोष्ठी एवं तिरंगा यात्रा में दिखी एका की झलक

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त, ‘‘स्वतंत्रता सप्ताह’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ के शुभारंभ मौके पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को दारुल उलूम हबीबिया रिज्विया गोपीगंज में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान स्वाधीनता विषयक संगोष्ठी का भीआयोजन किया गया।

मौलाना जाहिद रजा ने आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों एवं राजनायकों के सघर्षों व बलिदानों पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दारूल उलूम हबीबिया रिज्विया गोपीगंज के हजारों छात्र/छात्राओं का हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। देशभक्ति से युक्त वातावरण में जिलाधिकारी ने कहा कि यहां का उत्साहपूर्ण माहौल गंगा-जमुनी तहजीब एवं हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत रूप है। यह, हम सबका सौभाग्य है कि स्वाधीनता पावन पर्व की बेला पर हम सब राष्ट्रध्वज तिरंगे के नीचे एक साथ कदम बढ़ाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः फरारी काट रहे अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा

सीडीओ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान का तिरंगा ध्वज हमें एक साथ मिलकर काम करने की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है। तिरंगे ध्वज के नीचे सभी धर्म, जाति, मजहब, पंथ कदमताल करते हुए प्रगति पथ पर चलने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।  देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों एवं राष्ट्रीय आंदोलनों के नेताओं के आदर्शों व मूल्यों को हम सबको साकार करना है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि जनपद के सभी अल्पसंख्यक स्कूलों में हर्षोउल्लास के साथ स्वाधीनता संगोष्ठी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार रिज्वी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि उनका यह विद्यालय सदैव राष्ट्रीय चेतना एवं मूल्यों की शिक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः विभिन्न मामलों में वारंटी समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार

स्वाधीनता संगोष्ठी के तहत गुलाम जिलानी ने -ऐ मेरे वतन के लोगों, शमा बानो एवं नूर सबा ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…, फरहीन बानो, खुशनुमा बानो, आसना नवाज, नूर सबा, अल्जिया बानो ने -सारे जहॉ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा (कौमी तराना) प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मास्टर इम्तियाज अहमद अंसारी, सीमा सिंह, कमरूद्दीन सिद्दीकी, इस्लामुद्दीन प्रधान, हाजी अब्दुल मजीद, संजय सिंह, हाजी सुबहान साहब, हलीम प्रधान, मौलाना ताज मोहमद रजवी, अबू ओमामा साबिरी सहित उपस्थित जनता जनार्दन एवं छात्र/छात्राओं ने देशहित में देश की प्रगति में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ेंः बदायूं में दर्दनाक हादसाः स्नान के दौरान पांच बच्चे गंगा में डूबे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button