पूर्वांचलराज्य

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे जवान, दीवानी कोर्ट जाने के लिए पैदल चले लोग

बैरीकेडिंग और सुरक्षा के मद्देनजर आधा किमी चलना पड़ा पैदल, रूट डायवर्जन के साथ मोढ़ जाने वाले रास्ते को किया गया था सील

भदोही (संजय सिंह). सरपतहा मुख्यालय पर हुई मतगणना की वजह से कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाले लोगों को आज पैदल भी चलना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुख्यालय के चप्पे -चप्पे पर फोर्स को तैनात किया गया था। बाहर से आने वाले वाहनों केलिए अलग सेपार्किंग स्थल बनाया गया था।

सरपतहा मुख्यालय पर मतगणना के सकुशल संपन्न कराने के लिए 500 मीटर से ही बैरीकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा था। यहां अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए थे। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में पीएसी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा ज्ञानपुर से मोढ़ जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया था।

मतगणना स्थल कलेक्ट्रेट मुख्यालय के बगल दीवानी न्यायालय आने वाले लोगों को आधा किमी पैदल चलकर आना पड़ा। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए डाग स्क्वायड भी लगाया गया था। पूरी मतगणना के दौरान 11 एसएचओ, 15 इंस्पेक्टर, 95 दरोगा, 458 आरक्षी, 74 महिला आरक्षियों की तैनाती की गई थी।

इसके अलावा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए यातायात कर्मियों की टीम अलग से तैनात की गई थी। पूरी मतगणना के लिए एक कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ एक कंपनी पीएसी की भी लगाई गई थी।

इन रास्तों पर किया गया था रूट डायवर्जन

मतगणना की वजह से लोगों का आवागमन में दिक्कत कासामना न करना पड़े, इससे बचने के लिए रूट डावर्जन भी किया गया था। लखनो और दुर्गागंज के तरफ से जिला मुख्यालय की तरफ आने वाले वाहनों को जोरई की तरफ से हास्टल लाइन की तरफ मोड़ा जा रहाथा। जबकि हास्टल चौराहे से जोरई होकर न्यायालय की तरफ से आने वाले वाहनों को ज्ञानपुर बाजार, दुर्गागंज या भदोही की तरफ डायवर्ट किया गया। इसी तरह नंदापुर तिराहा पावर हाउस के पास आने वाले वाहनों को वेदपुर, सुरियावां, भदोही (मोढ) की तरफ डायवर्ट किया गया।

वातानुकूलित कमरे में करवाई गई मतगणना

अमूमन मतदान और मतगणना की बात चलती है तो जेहन में वही भीड़भाड़, गर्मी वाले दृश्य जेहन में आने लगते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भदोही मुख्यालय पर हुई मतगणना में प्रशासनिक व्यवस्था की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। जिला प्रशासन की तरफ से तीनों विधानसभाओं के लिए जिन हाल को मतगणना के लिए चुना गया था, वहां पर एसी का भी इंतजाम किया गया था, ताकि मतगणना के दौरान मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। हालांकि, इस सुविधा कालाभ उन लोगों को नहीं मिला, जो लोग सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और भीषण गर्मी में सड़क, चौराहे पर और बैरीकेडिंग के आसपास खड़े रहे। मतगणना केंद्र पर पानी के साथ-साथ ओआरएस कार्नर, मेडिकल काउंटर का भी इंतजाम किया गया था, ताकि वक्त जरूरत होने वाली इमरजेंसी से निपटा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button