The live ink desk. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच हुई अलग-अलग भीषण मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के 6 जवान और 12 आतंकवादी मारे गए हैं।
इस बारे में पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के अनुसार अलग-अलग लड़ाइयों में सेना की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान 12 आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
फिलहाल, आतंकवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन गुप्त सूचना के आधार पर खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान इलाके में चलाया गया।
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला- बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में यह आपरेशन और कुछ दिनों तक जारी रखेगी।