जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय सभागार में सौंपा चेक
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोटक महिंद्रा बैंक एवं होमगार्ड्स विभाग के संयुक्त प्रयास से एक हादसे का शिकार हुए होमगार्ड जगत बहादुर पटेल की विधवा पत्नी को 40 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय सभागार में चेक प्रदान किया।
जनपद में कार्यरत सभी होमगार्ड्स, स्वयंसेवकों और अवैतनिक अधिकारियों के खाते कोटक महिंद्रा बैंक में सैलरी पैकेज अकाउंट के तहत खोले गए थे। इसमें आकस्मिक दुर्घटना बीमा को भी जोड़ा गया था। विगत वर्ष जगत बहादुर पटेल की प्रातः ड्यूटी स्थल पर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से निधन हो गया था। होमगार्ड्स विभाग द्वारा सक्रियता से दुर्घटना बीमा से आच्छादित धनराशि होमगार्ड परिवार को 40 लाख रूपये का चेक जिलाधिकारी द्वारा दिलवाया गया।
एक ही परिवार के छह लोग जिंदा जले, मृतकों में पांच बच्चे शामिल |
इन सात ईंट-भट्ठों पर ताला लगाने का आदेश, फोर्स के साथ पहुंचेगी टीम |
जिलाधिकारी ने होमगार्ड्स द्वारा कानून व्यवस्था में योगदान देने, अधिक मुस्तैदी से ड्यूटी करने, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डटे रहने की सराहना की। इस दौरान कमांडेंट द्वारा विभागीय समीक्षा के दौरान उच्च टर्नआउट, आनलाइन उपस्थिति और प्रत्येक सप्ताह पर्यवेक्षण रिपोर्ट देने संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन पर जोर दिया गया।
होमगार्ड्स के कमांडेंट डा. धीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में कुल 16 होमगार्ड्स कंपनी और एक महिला प्लाटून कार्यरत है। सभी ब्लाकों पर कंपनियों के मुख्यालय हैं। वर्तमान में कुल 1009 होमगार्ड्स/अवैतनिक अधिकारी और 28 वैतनिक अधिकारी सेवारत् है। इस अवसर पर कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंधक अंबुज मिश्र भी मौजूद रहे।
कंपनी बाग में लगी योग की क्लासः महापौर और विधायक ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ |
B.Ed Exam: 12 सेंटर्स पर 4883 बच्चों ने दी परीक्षा, आठ फीसद परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर |