पूर्वांचल

घरेलू समस्याओं ने तोड़ा था पति-पत्नी का रिश्ता, पुलिस ने जोड़ा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कभी-कभी छोटी-छोटी घरेलू समस्याएं भी बड़े विवाद का कारण बन जाती हैं। इसी तरह की समस्याओं को लेकर एक दंपति ने अलग रहने का फैसला कर लिया था। अंततः मामला भदोही के महिला थाना-परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, जहां पुलिस की समझदारी से दंपति ने अपने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक साथ रहने को हामी भरी और मन में घर कर गए मनमुटाव को दूर करने के लिए पुलिस का आभार भी व्यक्त किया।

जानकारी के मुताबिक ज्योति शाक्या पुत्री पूरनलाल (निवासी दवोह, थाना दवोह, भिंड, मध्यप्रदेश, हाल मुकाम ग्राम पचलौरिया, थाना ज्ञानपुर) द्वारा अपने पति राग बिंद पुत्र धनसिंह महते (निवासी बगदेई, पंडोखर, दतिया, मध्यप्रदेश) के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 16 अगस्त को प्रार्थनापत्र दिया था।

यह भी पढ़ेंः समाधान दिवसः पुलिस विभाग की शिकायतों की भरमार

थानाध्यक्ष मक्खनलाल बिंद ने उक्त शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर बुलाया और अलग-अलग दोनों की बात सुनी। अंत में यह निष्कर्ष निकलकर आया कि घरेलू समस्याओं को लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत कर दी थी। उक्त प्रकरण को लेकर आज दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाकर समझाने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ेंः निशुल्क हेल्थ कैंप में 350 मरीजों ने करवाई जांच

काफी जद्दोजहद व प्रयास के बाद पुलिस अपने मकसद में कामयाब रही। दोनों पक्षों ने अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार किया और अब फिर से पति-पत्नी की तरह रहने को तैयार हैं और पुरानी बातों को भुलाकर नये सिरे से जिंदगी जीना चाहते हैं। दोनों की सहमति के उपरांत परामर्श केंद्र ने भी खुशी जाहिर की है, साथ ही परिवार परामर्श केंद्र से ही दंपति को घर जाने केलिए विदा किया। दोनों को समझाने में कांस्टेबल राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल शैलेंद्र रानी और श्वेता सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button