पूर्वांचल

नगर निकाय चुनावः मतदाताओं तक पहुंच बनाने में जुटे दावेदार

भाजपा के संभावित दावेदार विनय चौरसिया समेत अन्य ने संभाला चुनावी मोर्चा

भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय की आरक्षण सूची जारी होने के बाद अब सबकी निगाहें अधिसूचना पर टिक गई हैं। पिछले छह माह से मतदाताओं से संपर्क साधने वाले संभावित प्रत्याशियों ने एक बार फिर से कमर कस ली है और मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। जनपद के नगर पंचायत सुरियावां में भी चुनावी चकल्लस बढ़ने लगी है। विभिन्न राजनैतिक दलों के दावेदार भी मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने में लग गए हैं। हालांकि अभी पार्टियों की तरफ से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है।

सुरियावां में भावी प्रत्यासी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में प्रमुख विनय चौरसिया ने एक कदम आगे चलते हुए मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले विनय चौरसिया का लोगों से मिलना-जुलना हमेशा लगा रहता है, क्योंकि वह हर किसी के सुख-दुख में बराबर शरीक होते रहते हैं। सर्दी के दिनों में लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटने वालों की लाइन में भी विनय चौरसिया सबसे आगे खड़े दिखाई पड़ते हैं।

विवेचना निस्तारण में भदोही की पुलिस को सूबे में आठवां स्थान
एडीएम शैलेंद्र मिश्र की कार्यकुशलता और सरलता का कोई जवाब नहीः गौरांग राठी
भदोही के 12695 किसानों को मिलेगा 3.55 करोड़ रुपये का मुआवजा

मंगलवार को विनय चौरसिया को साथ लेकर उनके समर्थकों ने नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक अंबेडकर नगर में वार्डवासियों से मुलाकात की और कुशलक्षेम जानते हुए समस्याओं को भी जाना। लोगों से मुलाकात के दौरान विनय चौरसिया ने कहा, समाजसेवा का उनका अटूट संकल्प ही उन्हे जन-जन से जोड़े रखता है। जनसेवा रूपी उनका यह मिशन कभी न थमने वाला मिशन है।

विनय चौरसिया के साथ अंबेडकरनगर का भ्रमण करने वालों में अशोक जलान, मनीष जायसवाल, रामजी, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन मंसूरी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, सलिकराम गौतम, लल्लू गौतम, विशाल मौर्य, अमित, मझोली विश्वकर्मा, श्याम विश्वकर्मा, गुल्लन अंसारी, बबलू जायसवाल, कन्हैया, विजय, रहीश नाई, विनय कौशल, अरसद, कल्लन इमरान आदि नगरवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button