बागपत और सहारनपुर में सड़क हादसाः बाइक सवार पांच लोगों सहित नौ लोगों की मौत
बागपत/सहारनपुर (the live ink desk). उत्तर प्रदेश के बागपत और सहारनपुर में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है। बागपत में बाइक सवार दंपति और उसकी तीन बेटियां असमय काल का शिकार हुई हैं। जबकि सहारनपुर में वैन सवार चार लोगों की मौत हुई है। बागपत जनपद में सड़क हादसा रविवार को देर रात हुआ। मेरठ-बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के नजदीक एक कैंटर ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से भागने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक बालैनी थाना क्षेत्र के डौला गांव का रहने वाला फतेह मोहम्मद (35) मेरठ से वापस अपने गांव जा रहा था। मोटरसाइकिल पर उसकी पत्नी तब्बसुम (30), बेटी इलमा (8), इकरा (6) और माहिरा (5) भी थी। पत्नी तब्बसुम गर्भवती थी। जैसे ही फतेह मोहम्मद मेरठ-बागपत पर मवीकला टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचा, उसी दौरान तेज रफ्तार में रहे एक कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दंपति और बच्चियों को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक दंपति के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ेंः व्यापारी नेता पर हुए हमले से व्यापारियों में रोष, इंस्पेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल
ट्रक की टक्कर से वैन सवार चार लोगों की मौतः दूसरी तरफ सहारनपुर में ट्रक की चपेट में आने से वैन सवार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा रविवार रात तकरीबन नौ बजे मीरगढ़ गांव के समीप हुआ।
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर एरिया के आदिल पुत्र फुरकान अपने परिवार के साथ किसी कार्य से सहारनपुर गया था। देर रात वह घर लौट रहा था। जैसे ही वह मीरगढ़ गांव के नजदीक पहुंचा, एक बेकाबू ट्रक ने उसकी वैन में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन सवार आदिल पुत्र फुरकान, आशमा पत्नी आदिल, मशकूर पुत्र मंजूर और रुकसार पत्नी मशकूर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jhansi: शादी में अड़ंगा डालने पर प्रेमिका को जिंदा जलाया, प्रेमी गिरफ्तार