माफिया विजय मिश्र के चेले सुरेश केसरवानी का दो मंजिला भवन कुर्क
2.2 करोड़ रुपये आंकी गई कीमत, नारेपार उपरहार में स्थित है आलीशान मकान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). संगठित माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में बुधवार को माफिया विजय मिश्र के गैंग के सक्रिय सदस्य सुरेश केसरवानी का एक मकान कुर्क किया गया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह दोमंजिला मकान नारेपार, उपरहार में स्थित है। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस व प्रशासनिक टीम ने कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया। कुर्की की कार्यवाही धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। इस भवन की कीमत ₹2,20,00,000 (दो करोड़, 20 लाख रूपये) आंकी गई है।
प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए जीरो टालरेंस की नीति के तहत लगातार कार्य़वाही जारी है। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में कुख्यात अभियुक्तों की अवैध संपत्ति की कुर्की की जा रही है। धारा-3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम के तहत थाना गोपीगंज के माफिया विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सुरेश केसरवानी पुत्र देवी प्रसाद (निवासी नारेपार, सीतामढ़ी, कोइरौना) के खिलाफ बुधवार को कुर्की की कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि सुरेश केसरवानी के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से ग्रामसभा नारेपार उपरहार में दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया। आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित धन से खड़ी की गई उक्त इमारत को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया।
सुरेश केशरवानी वर्ष 2006 से अपराध जगत में सक्रिय रहकर अपराध कारित करता रहा है। गैंग लीडर विजय मिश्र का दाहिना हाथ बनकर उसके अवैध कारोबार एवं राजनैतिक कार्यों में सहयोग करता रहा है। माफिया विजय मिश्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित कई गंभीर मामलों के कुल 83 अभियोग दर्ज हैं।