बैठक पर सुनवाई नहीं होने का लगाया आरोप, मनमानी ढंग से पास कराए जा रहे हैं प्रस्ताव
भदोही (संजय सिंह). नगर पंचायत सुरियावां के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार किया है। सभासदों का आरोप है कि बोर्ड कीबैठक में मनमाने ढंग सेप्रस्ताव पास किए जाते हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं होती और न ही विकास की कोई जानकारी दी जाती है। सुरियावां के आठ सभासदों ने अपनी दिक्कतों को लेकर जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया है।
वार्ड आठ के सभासद शिवप्रसाद उपाध्याय, 13 के मोहम्मद फारूक, छह नेतानगर के संतलाल, वार्ड सात की सभासद शाहजहां, वार्ड 11 केशिवशंकर, वार्ड एक की निर्मला देवी, वार्ड तीन के शारदा समेत आठ सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया है कि बुधवार, 19 जून को पूर्वाह्न हुई। हम सभी ने इस बैठक का बहिष्कार किया। कारण बताते हुए सभासदों ने कहा है कि विकास कार्यों में हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है।
बोर्ड के द्वारा मनमाने तरीके से प्रस्ताव स्वीकृत किया जाता है। हम लोगों को विकास की कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। नगर पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। भ्रष्टाचार व मनमानी विकास से यहां की जनता त्रस्त है। विकास में शासन के नियमों की कदमकदम पर अनदेखी की जाती है। इस मसले पर नगर पंचायत सुरियावां केचेयरमैन से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।