अवधराज्य

‘विशाल संकल्प’का बोट क्लब पर कन्या पूजन, मां गंगा को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

स्लम में रहने वाली 200 से अधिक बच्चियों को उपहार स्वरूप भेंट किया कापी-किताब और स्वच्छता किट

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरुकता के लिए प्रयासरत सामाजिक संस्था ‘विशाल संकल्प’ के बैनर तले अष्टमी के मौके पर कन्या पूजन किया गया। यमुना तीरे बोट क्लब पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय स्लम बस्ती की 200 से अधिक बेटियों को आमंत्रित किया गया था।

संस्था के द्वारा बोट क्लब पर सबसे पहले पूरे विधि-विधान से कन्या पूजन किया गया, उसके पश्चात एक पंक्ति में सभी बालिकाओं को बैठाकर उन्हे प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करवाया गया। संस्था ‘विशाल संकल्प’ बेटियों के सर्वांगीण विकास और उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है।

शारदीय नवरात्र की अष्टमी को कन्या पूजन के उपरांत बेटियों को दक्षिणा में किताब-कॉपी, स्वच्छता किट के साथ बर्तन दिए गए। बतौर चीफ गेस्ट राज्य मंत्री, अनामिका चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों को गंगा को साफ करने का संकल्प भी दिलाया।

संजय गंगोई ने आयोजन की प्रशंसा की और बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया, साथ ही अगले भोज पर बच्चों को थाली उपलब्ध करवाने का आश्वाशन भी दिया गया। डा. अंजली केसरी ने बताया कि संस्था इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों में आत्मविश्वास पैदा करती है कि तुममें भी शक्ति है, तुम भी आगे बढ़ सकती हो।

बताया कि संस्था के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों से सैकड़ों बेटियों के जीवन में बदलाव आ चुका है। डा. अंजली केसरी कहती हैं, छोटे-छोटे प्रयास से ही हम अपने शहर को स्वच्छ बना सकते हैं। अन्नू भैया ने बताया कि मैं हर साल इस कार्यक्रम में आता हूं और बच्चों के मुस्कुराते चेहरे मुझे संस्था के प्रयास पर मुहर जैसे लगते हैं।

अशोक पाठक ने कहा कि समाज को इस तरह के सार्थक प्रयास की जरूरत है। सुमित गुप्ता ने बताया कि नवरात्र के दिन का कन्यापूजन से बेहतर शक्ति पूजन का उदाहरण नही हो सकता। कार्यक्रम में मंजू मौर्या, कविता श्रीवास्तव, विपिन सचदेवा, अशोक गुप्ता, संदीप कुशवाहा, कृष्णा मौर्य आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button