बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के बरवा स्थित सिकंदरा तिराहे के निकट बुधवार को देर शाम बाइक की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों को कछवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
Read Also: वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से भिड़ी बोलेरो, दो की मौत
जानकारी के अनुसार बरवां निवासी राजाराम यादव (70) बुधवार को सायं घर से कुछ दूरी पर गाय चराने के लिए गए थे। वहीं खेत में गाय को छोड़कर जैसे ही गोहिलांव-कपसेठी मार्ग पर पहुंचे थे, उसी समय गोहिलांव की ओर से दो युवक एक ही बाइक से तेज रफ्तार से कपसेठी की तरफ जा रहे थे, जो राजाराम यादव से टकरा गए। पीछे से लगी टक्कर में राजाराम यादव गंभीर रूप से जख्म हो गई और अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला।
Read Also: बसपा में शामिल हुए Imran Masood, मायावती ने बनाया संयोजक
हादसे की जानकारी होते ही आनन-फानन में परिजन उन्हें कछवा के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक उमाकांत राय ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।